उत्तराखंड

ब्रेकिंग : UKPSC ने पटवारी भर्ती परीक्षाओं सहित इन भर्तियों को लेकर दी बड़ी अपडेट, पढ़ें आदेश

हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा -2022 को निर्धारित तिथि दिनांक 22 जनवरी, 2023 को आयोजित कराये जाने हेतु प्रश्नगत परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में संदिग्धता के आधार पर एस०टी०एफ० के स्तर से कोई कार्यवाही गतिमान हो तो उसकी तत्काल पुष्ट सूचना आयोग को उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

एस0टी0एफ0 द्वारा उक्त के संबंध में क्लीयरैंस ( Clearance) दिये जाने के उपरान्त ही प्रश्नगत परीक्षा के आयोजन संबंधी आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- मोहित डिमरी ने क्यों फाडी़ भू-कानून के संशोधित विधेयक की प्रतियां। सुनिए क्या बोले..?

पुलिस आरक्षी/पी०ए०सी०/आई०आर०बी०/अग्निशामक परीक्षा- 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तैयारी अंतिम चरण पर है। अतः प्रश्नगत परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में संदिग्धता के आधार पर एस0टी0एफ0 के स्तर से कोई कार्यवाही गतिमान हो तो उसकी तत्काल पुष्ट सूचना आयोग को उपलब्ध कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। है।

एस०टी०एफ० द्वारा उक्त के संबंध में क्लीयरैंस (Clearance) दिये जाने के उपरान्त ही प्रश्नगत परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने हेतु आयोग द्वारा अग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया USDMA के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन। 4 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

आयोग द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2022 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को आयोग परिसर में गोपनीय ढंग से सतर्कता एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई तैनात किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन से पुनः अनुरोध किया जा रहा है।

कतिपय समाचार पत्रों में ए0ई0/जे0ई0 एवं प्रवक्ता की आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक के संबंध में सूचना प्रकाशित हुई है। प्रश्नगत परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक होने के एस0टी0एफ0 से पुष्ट साक्ष्य प्राप्त होने के पश्चात् ही आयोग द्वारा निर्णय लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास और भू- कानून संघर्ष समिति ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

पुनश्चः अवगत हैं कि आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को निरस्त की गयी। राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा को दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जा रहा है तथा पूर्व में तद्दिनांक को निर्धारित सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक परीक्षा- 2022 दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top