उत्तराखंड

UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, अब 3 माह के बाद होगी पुनः परीक्षा

  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, 3 माह बाद फिर होगा इम्तिहान

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित प्रतियोगी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने परीक्षा की शुचिता, गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया है। यह परीक्षा अब अगले तीन माह के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे प्रश्न पत्र के स्क्रीन शॉट

आयोग के मुताबिक, 21 सितंबर 2025 को परीक्षा समाप्त होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद (दोपहर 01:30 बजे) सोशल मीडिया पर कुछ प्रश्नों के स्क्रीन शॉट वायरल हुए थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने तत्काल एसएसपी देहरादून को कार्रवाई के लिए सूचना भेजी। प्राथमिक जाँच के आधार पर रायपुर थाना, देहरादून में 22 सितंबर 2025 को मु०अ०सं०-0301 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर में 24 घंटे होगी पेयजल आपूर्ति : डॉ. धन सिंह रावत

न्यायिक जाँच आयोग की अंतरिम रिपोर्ट पर निर्णय

प्रकरण की गहन जाँच के लिए सरकार ने 27 सितंबर 2025 को कमीशन ऑफ इन्क्वायरी एक्ट 1952 के तहत उत्तराखंड उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश यू० सी० ध्यानी के नेतृत्व में एक सदस्यीय न्यायिक जाँच आयोग का गठन किया था।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग में 48 नए पद सृजित, एएनएम और एमपीडब्ल्यू की होगी तैनाती

आयोग को 8 अक्टूबर 2025 को न्यायिक आयोग की अंतरिम जाँच आख्या प्राप्त हुई। आख्या का गहन अध्ययन और विचार विमर्श करने के बाद UKSSSC ने यह फैसला लिया। आयोग का मानना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की गोपनीयता, शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ-साथ इसका संदेह से परे होना भी आवश्यक है, ताकि अभ्यर्थियों और आम जनमानस का आयोग पर पूर्ण विश्वास बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आरटीओ देहरादून ने किया विकासनगर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण। मचा हड़कंप

चूंकि मामले की विवेचना अभी भी प्रचलित है, इसलिए परीक्षा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए 21 सितंबर 2025 को हुई परीक्षा को निरस्त करना ही उचित समझा गया है।

अगले 3 माह में होगी पुनः परीक्षा

आयोग ने स्पष्ट किया है कि निरस्त की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा की पुनः परीक्षा आगामी तीन माह के पश्चात आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस फैसले से परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को एक बार फिर तैयारी करनी होगी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top