रोजगार/नौकरी

गुड न्यूज : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली इन पदों पर भर्ती। करें आवेदन

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जहां कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (www.Uksssc.uk.gov.in) ने आज समूह ‘ग’ के अंतर्गत तीन भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिनमें से ये पद है।

  • राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक
  • मत्स्य निरीक्षक 
  • गन्ना पर्यवेक्षक 

1. राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक व अन्य के पदों के 73 रिक्त पद

उत्तराखंड सहकारिता विभाग के अंतर्गत राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक के 64 पद, सहायक विकास अधिकारी (सह.) सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 के 6 पद, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीज परीक्षण सहायक के दो रिक्त पदों और फार्म पर्यवेक्षक के एक पद पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों के लिए उम्र 21 साल से 43 साल है। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 को की जाएगी। शैक्षिक योग्यता अर्थशास्त्र, कृषि, वनस्पति विज्ञान, कृषि में डिप्लोमा आदि अलग-अलग पदों के अनुसार।

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अनुमानित लिखित परीक्षा का समय अगस्त 2022 है।

2. मत्स्य निरीक्षक के 28 पदों पर सीधी भर्ती :

मत्स्य विभाग में समूह गांव के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक के 28 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 जनवरी से 5 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय अगस्त 2022 है।

शैक्षिक योग्यता मत्स्य विज्ञान में स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा इसके समक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य उपाधि या गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से मत्स्यिकी विज्ञान में स्नातक है।

आयु सीमा 21 से 43 साल है।

3. गन्ना पर्यवेक्षक व अन्य के पदों के 100 रिक्त पदः

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 78 पद, डेयरी विकास विभाग में राष्ट्रीय दुग्ध पर्यवेक्षक के 9 पद, चाय विकास बोर्ड में बागान पर्यवेक्षक के 4 पद, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गार्डन ओवरसियर के एक पद और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 ( पर्यवेक्षक, कैनिंग) के 8 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 27 जनवरी से 12 मार्च तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय अगस्त 2022 है।

इसमें उम्र सीमा 21 से 43 वर्ष है। शैक्षिक योग्यता विज्ञान, कृषि, डिप्लोमा आदि पदों के अनुसार है।

PDF:-

Ganna_Prayakshak (1) Matsya_Nirakshak Sahkari_Prayakshak (2)

 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top