उत्तराखंड

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण : न्याय’ की अग्निपरीक्षा, आयोग बोला- निष्पक्षता से पूरी होगी जांच, अभ्यर्थियों ने रखे सुझाव।‌

  • जांच आयोग ने देहरादून में आयोजित किया जनसंवाद, अभ्यर्थियों ने रखे सुझाव

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 21 सितंबर, 2025 को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्यीय आयोग ने बुधवार को जनसुनवाई का आयोजन किया। आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी कर रहे हैं।

देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीए ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों, परीक्षा केंद्र प्रभारी, कोचिंग सेंटर संचालक और आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को आयोग के समक्ष रखा।

यह भी पढ़ें 👉  भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था!

अध्यक्ष न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और साक्ष्यों पर आधारित होगी। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर जनता से संवाद कर रहा है और जनसुनवाई में प्राप्त सुझाव व साक्ष्यों को संकलित कर अंतिम रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 'ड्यूल ट्रांसकैथेटर वाल्व रिप्लेसमेंट' सफल

जनसुनवाई में उपस्थित अभ्यर्थियों ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में सुरक्षा एवं व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया। सभी अभ्यर्थियों की बातें आयोग द्वारा ध्यानपूर्वक सुनी गईं और सुझाव संकलित किए गए।

जांच आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि जनसुनवाई में मिली शिकायतों और सुझावों को रिपोर्ट में शामिल कर शासन को भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से आयोग को जानकारी उपलब्ध करा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब विवाद में पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) के.के. मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौडियाल, पूर्व परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, प्रभारी और व्यवस्थापक सहित अभ्यर्थी एवं नागरिक मौजूद थे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top