पांचवें दिन भी बेरोजगार युवा का धरना जारी। सीबीआई जांच और आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे पर अड़े
रिपोर्ट/नीरज पाल।
देहरादून। उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के बैनर तले युवाओं का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी परेड ग्राउंड में जारी रहा। दिनभर सैकड़ों बेरोज़गार युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच, परीक्षा निरस्त करने तथा आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे।
दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय कुमार परेड ग्राउंड पहुंचे और युवाओं से वार्ता की। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी, लेकिन बेरोज़गार पूरी तरह असंतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, आंदोलन यथावत जारी रहेगा।
संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा और हर जिले से युवा देहरादून कूच करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, जिसकी झलक आंदोलन में लगातार बढ़ रही भीड़ से साफ दिखाई दे रही है।
संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रही है। कभी धार्मिक मुद्दों को हवा दी जा रही है, तो कभी यूट्यूबर और कथित पत्रकारों को आंदोलन में भेजकर युवाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में शामिल उच्च शिक्षित युवा इन बहकावों में नहीं आने वाले।
संघ पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल आयोग अध्यक्ष से इस्तीफा लेना चाहिए और परीक्षा निरस्त करनी चाहिए, तभी युवाओं का भरोसा बहाल होगा। आंदोलन को सामाजिक संगठनों और कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है।
धरने में संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बॉबी पंवार, महासचिव संजेंद्र कठैत, जसपाल चौहान, विशाल चौहान, बिट्टू वर्मा, सुनील, अखिल तोमर, नवीन चौहान सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें