उत्तराखंड

पांचवें दिन धरने पर डटे रहे बेरोजगार युवा, CBI जांच और आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे पर अड़े 

पांचवें दिन भी बेरोजगार युवा का धरना जारी। सीबीआई जांच और आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे पर अड़े 

रिपोर्ट/नीरज पाल। 

देहरादून। उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के बैनर तले युवाओं का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी परेड ग्राउंड में जारी रहा। दिनभर सैकड़ों बेरोज़गार युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच, परीक्षा निरस्त करने तथा आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे।

दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय कुमार परेड ग्राउंड पहुंचे और युवाओं से वार्ता की। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी, लेकिन बेरोज़गार पूरी तरह असंतुष्ट दिखे। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए जाते, आंदोलन यथावत जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्राफी बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महेंद्र भट्ट

संघ अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा और हर जिले से युवा देहरादून कूच करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, जिसकी झलक आंदोलन में लगातार बढ़ रही भीड़ से साफ दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रही है। कभी धार्मिक मुद्दों को हवा दी जा रही है, तो कभी यूट्यूबर और कथित पत्रकारों को आंदोलन में भेजकर युवाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में शामिल उच्च शिक्षित युवा इन बहकावों में नहीं आने वाले।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठजनों के अनुभव और आशीर्वाद से बनेगा 'आदर्श चंपावत : मुख्यमंत्री

संघ पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तत्काल आयोग अध्यक्ष से इस्तीफा लेना चाहिए और परीक्षा निरस्त करनी चाहिए, तभी युवाओं का भरोसा बहाल होगा। आंदोलन को सामाजिक संगठनों और कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है।

धरने में संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बॉबी पंवार, महासचिव संजेंद्र कठैत, जसपाल चौहान, विशाल चौहान, बिट्टू वर्मा, सुनील, अखिल तोमर, नवीन चौहान सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top