उत्तराखंड

बेरोजगार युवाओं ने नकल विरोधी क़ानून क़ो बताया ढकोसला

  • बेरोजगार युवाओं ने नकल विरोधी क़ानून क़ो बताया ढकोसला
  • युवाओं ने सरकार से पूछा सवाल आखिर पेपर लीक किसे कहेंगे

रिपोर्ट/सोनू उनियाल

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा देहरादून के परेड मैदान में जमा हो गए। गुस्साए बेरोजगारों ने पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने ‘पेपर चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. बेरोजगारों ने आज सचिवालय कूच करने का प्लान बनाया था, लेकिन बाद में संघ के नेताओं ने युवाओं से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से परेड ग्राउंड के पास सड़क पर ही धरने पर बैठने का आह्वान किया. इस मामले पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने धारा 163 लागू करके युवाओं को डराने की कोशिश की है, यह लोकतंत्र का गला घोटने के समान है और युवाओं के मुद्दों को खत्म करने की कोशिश भर है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया 20.89 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास

बॉबी पंवार ने कहा कि युवा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग दोहरा रहा है. नाराज प्रदेश भर के युवा आज एकजुट होकर एक उदाहरण पेश कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में पेपर लीक जैसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो सके. उन्होंने कहा कि रविवार को स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद पेपर का एक सेट केंद्र से बाहर आ जाता है, इससे प्रदेश के युवाओं की भावनाएं आहत हुई है। वहीं, बॉबी पंवार ने सफेद पोश और अधिकारियों पर भी नकल माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव, आयुक्त को हटाने की मांग

वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड बेरोजगार संघ के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी की है. दून शहर में धारा 163 को लगाने का काम किया है. जिसके चलते युवा आगे तय रूपरेखा के अनुरूप आगे नहीं बढ़ पाए. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने सचिवालय कूच का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वे परेड ग्राउंड के पास सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

  • रविवार को यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा दी। सोचा था कि यह मेरा आखिरी पेपर है।
    जिसके लिए मैंने दिन रात तैयारी की थी, लेकिन पेपर लीक होने से भारी निराशा मिली है. पटेलनगर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई की. अब प्रदर्शन में शामिल होने आया हूं”
    अमन, अभ्यर्थी (नैनबाग)
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top