उत्तराखंड

डोईवाला : बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट, किसानों पर छाया आर्थिक संकट, पढ़िए.. प्रियांशु की विशेष रिपोर्ट

डोईवाला : बेमौसम बारिश से किसानों की गेहूं की फसल चौपट, किसानों पर छाया आर्थिक संकट

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेशभर में बीते 3–4 दिन से हो रही बारिश से तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आई है, जिससे लोगों ने दुबारा स्वेटर और हल्के गर्म कपड़ों का रुख कर लिया।

जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त :-

बता दें कि रविवार शाम से लगातार रुक- रुक कर हो रही बारिश बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुई, जिसके बाद सूरज की किरणों के साथ ही सबके चेहरे भी खिल उठे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों पर महिला आयोग का सख्त रुख, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

दरअसल, बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मई महीने में हो रही इस बेमौसम बारिश से व्यापारियों का काम चौपट रहा, तो वहीं दूसरी ओर किसान भी इसके चपेट में आ गए हैं।

किसानों पर छाया आर्थिक संकट :-

किसान रणजोथ‌ ने बताया की गेंहू की 20 से 30 प्रतिशत फसल खराब होने की कगार पर है। कई किसानों के खेत में फसल अभी भी खड़ी है। इसके अलावा खेत में कटी हुई गेंहू की फसल पड़ी है जिससे किसानों पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। वहीं किसानों के ऊपर चारो तरफ से पड़ रही मार जिससे किसानों के हाल बेहाल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर तैयार हो पिंक टॉयलेट, पर्यटन नगरियों में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था हो दुरुस्त : कुसुम कण्डवाल

किसान उमेद बोरा ने बताया की फसल बीमा किसानों को नाम मात्र का मिल रहा, जिससे किसानों में नाराजगी है। बताया की कृषि कार्ड में भी किसान प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों का बीमा किया जा रहा है, किस्त की राशि अपने आप ही काट ली जाती हैं एक लाख रुपए के कृषि कार्ड पर बीमा राशि नाम मात्र की मिल रही है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top