डोईवाला : बेमौसम बारिश से किसानों की गेहूं की फसल चौपट, किसानों पर छाया आर्थिक संकट
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेशभर में बीते 3–4 दिन से हो रही बारिश से तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आई है, जिससे लोगों ने दुबारा स्वेटर और हल्के गर्म कपड़ों का रुख कर लिया।
जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त :-
बता दें कि रविवार शाम से लगातार रुक- रुक कर हो रही बारिश बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुई, जिसके बाद सूरज की किरणों के साथ ही सबके चेहरे भी खिल उठे।
दरअसल, बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मई महीने में हो रही इस बेमौसम बारिश से व्यापारियों का काम चौपट रहा, तो वहीं दूसरी ओर किसान भी इसके चपेट में आ गए हैं।
किसानों पर छाया आर्थिक संकट :-
किसान रणजोथ ने बताया की गेंहू की 20 से 30 प्रतिशत फसल खराब होने की कगार पर है। कई किसानों के खेत में फसल अभी भी खड़ी है। इसके अलावा खेत में कटी हुई गेंहू की फसल पड़ी है जिससे किसानों पर आर्थिक संकट छाया हुआ है। वहीं किसानों के ऊपर चारो तरफ से पड़ रही मार जिससे किसानों के हाल बेहाल हो गए।
किसान उमेद बोरा ने बताया की फसल बीमा किसानों को नाम मात्र का मिल रहा, जिससे किसानों में नाराजगी है। बताया की कृषि कार्ड में भी किसान प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत किसानों का बीमा किया जा रहा है, किस्त की राशि अपने आप ही काट ली जाती हैं एक लाख रुपए के कृषि कार्ड पर बीमा राशि नाम मात्र की मिल रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें