कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बनाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर चिंता बढ़ गई है। लेकिन कल कांग्रेस नेे तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के समक्ष पार्टी के नेताओं ने उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इसी दौरान पर्यवेक्षक ने बंद कमरे में दावेदारों और कार्यकताओं से रायशुमारी की। और मंत्रण के बाद सामने आए दावेदारों के नाम हाई कमान को भेज दिये जाएंगे। माना जा रहा है कि एक सप्ताह में प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
पर्यवेक्षक दल में शामिल उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी और लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सर्किट हाउस में दावेदारों और कार्यकताओं से बंद कमरे में अलग-अलग मिल कर रायशुमारी की।
दो घंटे तक चली बातचीत के बाद पर्यवेक्षकों ने पत्राकर वार्ता में बताया कि छह दावेदारों ने उप चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। जिसके बाद उन्होने सभी दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे जाएंगे।