खेल

UPL 2025 : कप्तान युवराज के चौके-छक्के से देहरादून वाॅरियर्स की शानदार जीत

  • कप्तान युवराज के चौके-छक्के से देहरादून वाॅरियर्स की शानदार जीत
  • – देहरादून वाॅरियर्स ने पिथौरागढ को 10 विकेट से दी शिकस्त

देहरादून। पुरूष उत्तराखंड प्रीमियर लीग में कप्तान युवराज चौधरी (नाबाद 86 रन) की ताबडतोड बल्लेबाजी के दम पर देहरादून वाॅरियर्स ने पिथौरागढ हरिकेन को 10 विकेट से शिकस्त दी। युवराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्राफी बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महेंद्र भट्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पहला मैच देहरादून वाॅरियर्स और पिथौरागढ हरिकेन के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर देहरादून वाॅरियर्स ने गेंदबाजी का फैसला लिया। पिथौरागढ हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर बनाया। जिसमें वैभव भटृट ने नाबाद 36, रोहित दानू व विकास भाटी ने 10-10, पियूष जोशी ने 24, सागर ओझा ने 12 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। देहरादून वाॅरियर्स के लिए मयंक मिश्रा, नवीन कुमार सिंह व रक्षित रोही ने 2-2 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार ने किया चहुंमुखी विकास, रजत जयंती पर भव्य उत्सव की तैयारी : द्विवेदी

121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वाॅरियर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 9.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज कप्तान युवराज चौधरी ने 41 गेंदों पर 9 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री गणेश जोशी ने किया सरस मेले का निरीक्षण, 10 उद्यमियों- 10 स्वयं सहायता समूहों को किया सम्मानित

संस्कार रावत ने चार चौके लगाकर नाबाद 25 रन बनाए। युवराज चौधरी को प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top