- कप्तान युवराज के चौके-छक्के से देहरादून वाॅरियर्स की शानदार जीत
- – देहरादून वाॅरियर्स ने पिथौरागढ को 10 विकेट से दी शिकस्त
देहरादून। पुरूष उत्तराखंड प्रीमियर लीग में कप्तान युवराज चौधरी (नाबाद 86 रन) की ताबडतोड बल्लेबाजी के दम पर देहरादून वाॅरियर्स ने पिथौरागढ हरिकेन को 10 विकेट से शिकस्त दी। युवराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 9 छक्के लगाए।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पहला मैच देहरादून वाॅरियर्स और पिथौरागढ हरिकेन के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर देहरादून वाॅरियर्स ने गेंदबाजी का फैसला लिया। पिथौरागढ हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर बनाया। जिसमें वैभव भटृट ने नाबाद 36, रोहित दानू व विकास भाटी ने 10-10, पियूष जोशी ने 24, सागर ओझा ने 12 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। देहरादून वाॅरियर्स के लिए मयंक मिश्रा, नवीन कुमार सिंह व रक्षित रोही ने 2-2 विकेट झटके।
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वाॅरियर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 9.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज कप्तान युवराज चौधरी ने 41 गेंदों पर 9 छक्के और 4 चौके की मदद से नाबाद 86 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
संस्कार रावत ने चार चौके लगाकर नाबाद 25 रन बनाए। युवराज चौधरी को प्लेयर अॉफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें