देहरादून वाॅरियर्स की धमाकेदार जीत, यूएसएन इंडियंस को 16 रन से हराया
रिपोर्ट / नीरज पाल।
देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार से पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) की शुरुआत हुई। उद्घाटन मुकाबले में देहरादून वाॅरियर्स ने यूएसएन इंडियंस को 16 रनों से शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून वाॅरियर्स की टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में ही युवराज सिंह (3) और आदित्य नैथानी (3) सस्ते में लौट गए। टीम का स्कोर उस वक्त मात्र आठ रन था। हालांकि, संस्कार रावत (28), सागर रावत (38), हर्षित पालिवाल (28) और मयंक मिश्रा (नाबाद 17) की उपयोगी पारियों से वाॅरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 162 रन बनाए। यूएसएन इंडियंस के गेंदबाज राजन कुमार ने तीन विकेट झटके, जबकि अभिषेक और राहुल देवनाथ को दो-दो तथा भव्या सिंह को एक सफलता मिली।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसएन इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। वंशराज चौहान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इसके अलावा विशाल कश्यप (22), अशर खान (20), सचिन भाटी (18) और प्रतीक पांडे (12) ने योगदान दिया। देहरादून वाॅरियर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
देवेंद्र बोरा, शिवम गुप्ता और युवराज चौधरी ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मयंक मिश्रा और रक्षित रोही ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ देहरादून वाॅरियर्स ने पुरुष यूपीएल में विजयी आगाज़ किया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें