- हरिद्वार एल्मास और देहरादून वॉरियर्स की तूफानी जीत, UPL 2025 के फाइनल की रेस हुई रोमांचक।
देहरादून। दिन के पहले मुकाबले में हरिद्वार एल्मास ने टिहरी टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर 130 रनों के लक्ष्य को अंतिम ओवर से पहले ही जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही हरिद्वार एल्मास यूपीएल 2025 में 10 अंक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई और मजबूत नेट रन रेट के साथ फाइनल स्थान की प्रमुख दावेदार बन गई।
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली टिहरी टाइटन्स की पारी बेहद लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज कर्ण वीर कौशल पहले ही ओवर में खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। ईशाग्र जगूरी की तेज़ 23 (13 गेंद) के बावजूद, पावरप्ले तक टाइटन्स 50/6 के स्कोर पर लड़खड़ा रहे थे। कप्तान शोभित सरीन ने शानदार जुझारू 59 रन (46 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) की पारी खेली और टीम को 120 रन के पार पहुंचाया। वे अंतिम ओवर में आउट हुए और टीम 19.2 ओवर में 129 पर ऑलआउट हो गई। हरिद्वार के लिए सुमित जुआल और अभय छेत्री ने 3-3 विकेट लिए, जबकि सिद्धार्थ गुप्ता ने 2 विकेट लेकर समर्थन दिया।

लक्ष्य का पीछा भी आसान नहीं रहा। कप्तान कुणाल चंदेला ने आक्रामक 18 रन बनाए, वहीं सौरव चौहान (21) और नीरज सिंह राठौर (23) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे और हरिद्वार पर दबाव बना रहा। अंत में, प्रियांशु खंडूरी ने 35 गेंदों में नाबाद 35 रन की संयमित पारी खेलते हुए टीम को स्थिरता दी, जबकि हिमांशु सोनी (14 रन, 6 गेंद) की तेज पारी ने आखिरी क्षणों में जीत को सुनिश्चित किया। एल्मास ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य पार कर लिया। सुमित जुआल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने निर्णायक चरण के करीब पहुंच रहा है, देहरादून वॉरियर्स और ऋषिकेश फाल्कन्स की भिड़ंत दोपहर में हुई, जिसमें दोनों ही टीमें टॉप 3 में जगह पक्की करना चाहती थीं।

देहरादून वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऋषिकेश फाल्कन्स को 93 रन से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। ऋषिकेश के पास शनिवार को पिथौरागढ़ के खिलाफ एक लीग मैच बाकी है, जो उनके लिए ‘करो या मरो’ जैसा होगा।
बल्लेबाजी में देहरादून वॉरियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 216/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रावत ने 41 गेंदों में 71 रन (9 चौके, 3 छक्के) की उम्दा पारी खेली। कप्तान युवराज चौधरी ने 27 गेंदों में 52 रन ठोके (4 चौके, 4 छक्के)। दोनों ने ओपनिंग पार्टनरशिप में 108 रन जोड़े। रावत के आउट होने के बाद आञ्जनेय सूर्यवंशी ने नाबाद 35 रन बनाकर मिडिल ऑर्डर को संभाला। पालीवाल ने अंतिम ओवरों में 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए (2 चौके, 2 छक्के), जिससे स्कोर 200 के पार पहुंच गया। फाल्कन्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन कठिन रहा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषिकेश फाल्कन्स की पूरी पारी 18.1 ओवर में 123 पर सिमट गई। लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम लड़खड़ा गई। पूर्वांश ध्रुव ने सबसे अधिक 21 गेंदों में 29 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। साझेदारियों की कमी और बढ़ते दबाव के बीच बल्लेबाज लड़खड़ा गए।
देहरादून के गेंदबाजों ने सटीक योजना के साथ गेंदबाजी की। नवीन कुमार सिंह ने 3/17 के आंकड़े दर्ज किए। मयंक मिश्रा और कप्तान युवराज चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।
कप्तान युवराज चौधरी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




