उत्तराखंड

UPL 2025 : हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को 72 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर

  • हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को 72 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर

देहरादून। पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में रविवार शाम हरिद्वार एल्मास ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए देहरादून वॉरियर्स को 72 रन से मात दी। इस जीत के साथ हरिद्वार अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 'ड्यूल ट्रांसकैथेटर वाल्व रिप्लेसमेंट' सफल

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए डबल-हेडर मुकाबले में हरिद्वार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/6 रन बनाए। कप्तान कुणाल चंदेला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 87 रन ठोके। उनकी पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। प्रियांशु खंडूरी ने 45 और नीरज राठौर ने 32 रन का योगदान दिया। वॉरियर्स के लिए देवेंद्र बोरा ने 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें 👉  1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर तक यवराज चौधरी और संस्कार रावत सस्ते में आउट हो गए। लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 118/9 रन ही बना सकी। अंजनय सूर्यवंशी (33) और सागर रावत (29) ही थोड़ी देर टिक सके।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हरिद्वार की ओर से अभय छेत्री ने 3/18 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 2 विकेट लेकर वॉरियर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
कुणाल चंदेला को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top