- हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को 72 रनों से रौंदा, अंक तालिका में शीर्ष पर
देहरादून। पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में रविवार शाम हरिद्वार एल्मास ने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए देहरादून वॉरियर्स को 72 रन से मात दी। इस जीत के साथ हरिद्वार अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए डबल-हेडर मुकाबले में हरिद्वार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/6 रन बनाए। कप्तान कुणाल चंदेला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 87 रन ठोके। उनकी पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। प्रियांशु खंडूरी ने 45 और नीरज राठौर ने 32 रन का योगदान दिया। वॉरियर्स के लिए देवेंद्र बोरा ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर तक यवराज चौधरी और संस्कार रावत सस्ते में आउट हो गए। लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 118/9 रन ही बना सकी। अंजनय सूर्यवंशी (33) और सागर रावत (29) ही थोड़ी देर टिक सके।
हरिद्वार की ओर से अभय छेत्री ने 3/18 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 2 विकेट लेकर वॉरियर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
कुणाल चंदेला को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें