- पिथौरागढ़ हरिकेंस ने ऋषिकेश फाल्कन्स की एलिमिनेटर उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
- – देहरादून वॉरियर्स ने नॉकआउट में जगह पक्की की, मुकाबला अब नैनीताल टाइगर्स से।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में पिथौरागढ़ हरिकेंस ने ऋषिकेश फाल्कन्स की उम्मीदों पर ब्रेक लगाते हुए देहरादून वॉरियर्स को नॉकआउट राउंड में जगह दिलाई। अब देहरादून वॉरियर्स का मुकाबला नैनीताल टाइगर्स से होगा।
ऋषिकेश फाल्कन्स को जीत के लिए 230 से अधिक रन बनाने और 185 से ज्यादा रन के अंतर से जीत दर्ज करनी थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाल्कन्स ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 257/8 का यूपीएल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
शुरुआत खराब रही और पहले चार ओवर में टीम ने 45 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान अखिल सिंह रावत ने 42 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा पूर्वांश ध्रुव ने 9 गेंदों में 29 और जगदीशा सुचित ने 34 गेंदों में 68 रन बनाए। अंतिम ओवरों में अरुष मेलखानी और अभय नेगी की तेज़ पारी से फाल्कन्स ने रिकॉर्ड स्कोर तक पहुँचाया।
पिथौरागढ़ हरिकेंस की टीम को रन रोकने में मुश्किल हुई। विकास रावत ने 52 रन देकर दो विकेट और रविंद्र नेगी ने 61 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पिथौरागढ़ ने फाल्कन्स की एलिमिनेटर उम्मीदों को तोड़ने के इरादे से बल्लेबाजी की। पॉवरप्ले में चार विकेट गिरने के बावजूद पिथौरागढ़ ने नौवें ओवर तक 73 रन बनाए। तुषार नौटियाल (35 रन, 28 गेंद) और विकास भाटी ने टीम को 170/8 तक पहुँचाया, लेकिन लक्ष्य से पीछे रह गए।
इस जीत के साथ पिथौरागढ़ हरिकेंस छह मैचों में तीन पॉइंट्स लेकर पाँचवें स्थान पर रही। ऋषिकेश फाल्कन्स ने समान मैचों में आठ पॉइंट अर्जित किए, लेकिन नेट रनरेट में पिछड़कर देहरादून वॉरियर्स (नेट रनरेट 1.116) के पीछे रह गए।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषिकेश फाल्कन्स के कप्तान अखिल सिंह रावत को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें