- ऋषिकेश फाल्कन्स की धमाकेदार जीत, टिहरी टाइटंस 8 विकेट से धराशायी
रिपोर्ट/ नीरज पाल
देहरादून। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे मुकाबले में ऋषिकेश फाल्कन्स ने टिहरी टाइटंस को 8 विकेट से मात दी। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए। जवाब में फाल्कन्स ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टिहरी टाइटंस की पारी की शुरुआत खराब रही। करन कौशल महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंश त्यागी खाता खोले बिना लौट गए। अनिकेत मलिक ने 38 और आर्यन शर्मा ने 23 रन जोड़े, जबकि भानु प्रताप सिंह ने 27 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। फाल्कन्स की ओर से जगमोहन नागरकोटी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि निखिल पुंडीर और अरुण तिवारी को 2-2 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषिकेश फाल्कन्स ने ठोस शुरुआत की। अभ्यूदय भटनागर ने 39 रन की पारी खेली, जबकि पूर्वांश ध्रुव 32 और अखिल सिंह रावत 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। एलेन चेतन ने भी 18 रन का योगदान दिया। टिहरी टाइटंस के लिए आर्यन शर्मा ने दोनों विकेट झटके।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें