रोजगार/नौकरी

गुड न्यूज : उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर, इस कंपनी ने निकाली एक हजार पदों पर वैकेंसी। जल्द करें आवेदन

हल्द्वानी/इंफो उत्तराखंड

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है, जहां देश की जानी मानी कंपनी एचसीएल हल्द्वानी और नैनीताल में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। जिसमें कंपनी उत्तराखंड के एक हजार युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराएगी।

इसी कड़ी में सेवायोजन और कंपनी दोनों के बीच युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर बैठक हुई है। जिसके बाद सेवायोजन विभाग ने रोजगार मेले का आदेश जारी किया है।

नैनीताल जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर भोला ने बताया कि दो दिवसीय रोजगार मेला के लिए देश की जानी मानी कंपनी एचसीएल ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विस प्रा.लि. चेन्नई की ओर से एंट्री लेवल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, टैक अनालिसिस, डाटा इंजीनियर, सॉफ्ट एंड प्रोसेस एसोसिएट, एंट्री लेवल आईटी प्रोफेशनल) पद हेतु नियमानुसार परीक्षा आयोजन की जा रही है।

इंटरव्यू के लिए ये डॉक्यूमेंट :-

पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और बायोडाटा के साथ साक्षात्कार परीक्षा में प्रतिभाग कर रोजगार का लाभ ले सकते हैं। साक्षात्कार में आने जाने के लिए खुद का खर्च वहन करना होगा। उन्होंने बताया कि 17 जून सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नैनीताल स्थित शैले हॉल नैनीताल क्लब जबकि, 18 जून को हल्द्वानी के एचएन इंटर कॉलेज में 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता :-

एचसीएल कंपनी में नौकरी के लिए पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से 12वीं पास होना अनिवार्य है। हालांकि, जो 12 की परीक्षा देने जा रहे हैं, वो भी शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु सीमा जनवरी 2002 से जून 2005 के बीच होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी 60% अंकों से उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है।

वेतनमान और सालाना पैकेज :-

इंटरव्यू क्लियर होने के बाद एचसीएल कंपनी में नौकरी दी जाएगी. उन्हें सालाना 1.70 लाख से 2.20 लाख का पैकेज दिया जाएगा. कंपनी में पदों की संख्या 1000 से ज्यादा है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 8192959953 पर संपर्क कर सकते हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top