- ⬅️ कारगिल विजय दिवस : सर झुके बस उनकी शहादत में, जो शहीद हुये हमारी हिफाजत में : श्वेता चौबे
- ⬅️ जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगाँठ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि ।
कारगिल विजय दिवस के मौके पर (वर्ष-1999) में कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सेना के वीर सपूतों को एजेन्सी चौक पौड़ी के समीप स्थित अमर जवान स्तंभ पर जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इसी के साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को भी याद करते हुए पुलिस गार्द द्वारा शहीदों को सलामी दी गयी।
कारगिल विजय दिवस श्रद्धाजंलि के दौरान विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, अपर जिलाधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पूर्व सैनिक आदि मौजूद रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें