देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने 11 प्रत्याशीयों की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें थराली में सीपीएम और लालकुआं में सीपीआई को समर्थन दिया है।
इन विधानसभा सीटों पर नाम किए घोषित
बदरीनाथ से ब्रजमोहन सिंह
कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी
रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी
धर्मपुर से किरन रावत कश्यप
पौड़ी से पूनम सिंह टम्टा
हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र
धारचूला से रमेश थलाल
पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी
डीडीहाट से गोविंद सिंह
बागेश्वर (अनुसूचित जाति) से गोपाल बनवासी
कालाढुंगी से मोहन कांडपाल


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें