उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति सेना ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, चंद्रबनी आर्केडिया ग्रांट में वन अधिनियम की धारा 4 खारिज करने की मांग

उत्तराखंड क्रांति सेना ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, चंद्रबनी आर्केडिया ग्रांट में वन अधिनियम की धारा 4 खारिज करने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति सेना ने आज देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें चंद्रबनी आर्केडिया ग्रांट क्षेत्र में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 4 के तहत प्रस्तावित अधिसूचना को खारिज करने और स्थानीय निवासियों को मालिकाना हक दिलाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शीतल बोलीं: पहाड़ में है हौसला, जज्बा और क्षमता, करेंगे और बेहतर

ज्ञापन में उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में इस भूमि पर हजारों की संख्या में ग्रामीण बसे हुए हैं, जिनके मकान, सड़क, बिजली, पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह क्षेत्र नगर निगम देहरादून के अंतर्गत आता है और यहां वर्षों से लोग निवास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

ललित श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वन अधिनियम की धारा 4 के तहत की गई अधिसूचना को रद्द कर, इन हजारों परिवारों को मालिकाना हक दिलाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर ग्रामीणों की इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

ज्ञापन के समर्थन में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से भीमा गुरुंग, सुनीता, राजेश, रीता थापा, शशि, पार्वती, अनिता, दलीप थापा, पूनम, प्रमोद पाण्डेय, भजन राठौर, विनोद शह, रामपाल, करन थापा, विनीता देवी, राजू थापा, प्रेमा देवी, लक्ष्मी थापा, धीरज पटेल और अजय शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

ग्रामीणों का कहना है कि वे सदैव मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे यदि उनकी इस महत्वपूर्ण मांग को शीघ्रता से पूरा किया गया और उन्हें मालिकाना हक दिलवाया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top