देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड में आज भी कोरोना के मामले घट कर सामने आ रहे है। लेकिन मौत का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है। ऐसे में सावधान व सतर्क रहने की बहुत जरूरत है।
आज भी उत्तराखंड में 2439 कोरोना मरीज आए हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हुई। आज 3999 मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीज 31221 हो गए हैं। रिकवरी दर 50.68 प्रतिशत पर आ गई है। आज भी सर्वाधिक 621 मरीज देहरादून जिले से ही आए हैं।
इन आंकड़ों को देखते हुए जागरूकता ही बचाव के साथ सुरक्षित रहने की जरूरत है।
पढ़ें जिलेवार आंकड़े
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें