देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है, ऐसे में प्रदेशवासियों को सावधान रहने की जरूरत है।
आज प्रदेशभर में 59 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि आज 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या 255 पर पहुंच गई है।
आज देहरादून जनपद में ही 25 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जबकि नैनीताल जिले से 12, हरिद्वार से 7 एवं उधमसिंहनगर से 9 लोगों में कोविड-19 पाया गया।
इसके अलावा बागेश्वर के दो, चमोली से एक, पिथौरागढ़ से दो, उत्तरकाशी जनपद में एक व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
वर्तमान में जिस तरह कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है, ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाए और स्वयं स्वस्थ रहने की साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रखने का संकल्प लिया जाना प्रदेश के हित में है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें