देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी भी जारी है, ऐसे मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है। साथ ही भारी बारिश में लोगों से अपील भी की है, कि पहाड़ों में संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, पहाड़ों से चट्टान गिरना, नदियों के अतिप्रवाह के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ।
ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के 5 जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।
इसको देखते हुए इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार अगले 4 दिनों में 5 और 6 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट और 7 और 8 जुलाई को यलो अलर्ट रहेगा।
इन जिलों में होगी बारिश
5 और 6 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश की आशंका है।
जबकि 7 और 8 जुलाई को नैनीताल बागेश्वर देहरादून जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है 8 जुलाई के बाद बारिश में मामूली कमी आ सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें