उत्तराखंड

Petrol Diesel Price : …. अगर आप भी गाड़ी की टंकी फुल करवाने जा रहे हैं, तो जाने पहले अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम देख लें

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

Petrol Diesel Price : उत्तराखंड में आज भी पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं देहरादून की बात करें तो पेट्रोल (इंडियन ऑयल) 95.4 रुपये प्रति लीटर और डीजल (इंडियन ऑयल) 90.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डोईवाला : एयरपोर्ट विस्तारीकरण से बंद होने वाले मार्ग का जल्द बने वैकल्पिक मार्ग

 पेट्रोल-डीजल के रेट 

1. ऋषिकेश- 94.99– 90.01

2. हरिद्वार- 94.50– 89.62

3. रुड़की– 94.32– 89.43

4. नई टिहरी– 96.15– 90.94

5. नैनीताल– 94.40– 89.52

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग : राज्य सरकार ने Chardham में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण के लिये केन्द्र सरकार से मांगे 500 करोड़

6. पिथौरागढ़– 97.61– 92.23

7. रुद्रपुर– 97.20– 90.37

8. अल्‍मोड़ा– 95.64– 90.57

पेट्रोल-डीजल की कीमतें –24 जून 2022

1. इंडियन आयल– 95.44– 90.45

यह भी पढ़ें 👉  Weather update : पौड़ी जनपद में अचानक मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ ही शुरू हुई बारिश, देखें Video...

2. एचपी– 95.26 — 90.27

3. भारत पेट्रालियम — 95.44– 90. 45

To Top