खेल

उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन -2 का हुआ ऐलान

  • उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन -2 का हुआ ऐलान

देहरादून। उत्तराखंड में क्रिकेट के रोमांच का दूसरा अध्याय शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने मंगलवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के दूसरे सीजन का बिगुल फूंक दिया। 23 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार महिला शक्ति भी चौके-छक्के लगाती नजर आएगी।

पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद आयोजकों ने इस बार टूर्नामेंट को और भी भव्य बनाने की तैयारी की है। इस बार लीग में सात पुरुष और चार महिला टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। पुरुष वर्ग में देहरादून वॉरियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, नैनीताल टाइगर्स, पिथौरागढ़ हरिकेंस, ऋषिकेश फाल्कन्स, टिहरी टाइटंस और यूएसएन इंडियंस की टीमें शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग में हरिद्वार स्टॉर्म, मसूरी थंडर्स, पिथौरागढ़ हरिकेंस और टिहरी क्वीन्स की टीमें अपना दम दिखाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डोईवाला के SGRR स्कूल में लगी आग, दस्तावेज और कंप्यूटर जले, अवकाश घोषित

 

इस सीजन में खिलाड़ियों पर धनवर्षा भी होगी। लीग के लिए
लगभग 50 लाख रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। पुरुष वर्ग की विजेता टीम को 25 लाख रुपये, जबकि उपविजेता को 12 लाख रुपये का चेक मिलेगा। वहीं, महिला वर्ग की चैंपियन टीम सात लाख और उपविजेता तीन लाख रुपये की हकदार होगी। इसके अलावा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने वाले पुरुष खिलाड़ी को एक लाख और महिला खिलाड़ी को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। हर मैच के बेहतरीन खिलाड़ी को 10,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल बने दुखयारी विधवा शोभा के लिए मसीहा!

 

इस अवसर पर सीएयू की सचिव किरण रौतेला वर्मा ने कहा, “यह गर्व की बात है कि मैं किसी राज्य क्रिकेट संघ की पहली महिला सचिव हूं। यूपीएल का यह सीजन उत्तराखंड में क्रिकेट के समावेशी विकास का प्रमाण है। यह लीग सिर्फ खेल नहीं, बल्कि प्रतिभा और अवसर का एक बड़ा मंच है।”

स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के संस्थापक राजीव खन्ना ने कहा, “यूपीएल तेजी से राज्य स्तरीय टी20 प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान बना रहा है। इस बार 12 टीमों और मजबूत पुरस्कार राशि के साथ अधिक खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य सुरक्षा को ग्राम्य विकास से जोड़ा, ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने सिखाएं गुर

आइकॉन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

शनिवार को यूपीएल के लिए प्लेयर ड्राफ्ट का आयोजन होगा। पुरुष वर्ग में अवनीश सुधा, युवराज चौधरी, जगदीश सुचित, प्रशांत चोपड़ा, भूपेन लालवानी, कुणाल चंदेला और राजन कुमार को आइकॉन खिलाड़ी बनाया गया है। महिला वर्ग में मानसी जोशी, नीलम भारद्वाज, स्वेता वर्मा और कंचन परिहार आइकॉन खिलाड़ी होंगी। प्रत्येक आइकॉन खिलाड़ी की साइनिंग कीमत 1.5 लाख रुपये तय की गई है। ड्राफ्ट में टीमें कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुनकर अपनी सेना तैयार करेंगी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top