उत्तराखंड

उत्तराखण्ड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024 को कैबिनेट से मिली सैद्धांतिक सहमति। युवाओं को मिलेगा वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

  • उत्तराखण्ड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024 को कैबिनेट से मिली सैद्धांतिक सहमति
  • खेल मंत्री रेखा आर्य बोलीं – प्रदेश के युवाओं को मिलेगा वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर

देहरादून । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट ने ‘उत्तराखण्ड खेल विश्वविद्यालय विधेयक-2024’ को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। कैबिनेट के इस फैसले पर हर्ष जताते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि ये राज्य में खेलों को एक नए आयाम पर ले जाने वाला निर्णय है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब इस विधेयक को आगामी विधान सभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा और जल्द से जल्द इसे पास करवा, राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : IPS प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं ने लगाए सितारे

साथ ही खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि, वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखण्ड देश के उन चुनिंदा राज्यों में होगा जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी। खेल मंत्री के अनुसार प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और खेल जगत में उत्तराखण्ड और भी अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा। उन्होंने फिर से अपने इस संकल्प को दोहराया कि प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं स्थापित करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

खेल मंत्री के अनुसार राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होंगे और इनके जरिए निश्चित रूप से राज्य और देश को कई होनहार-प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे। राष्ट्रीय खेलों के लेकर की जा रही तैयारियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस दिशा में विभाग तय रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शीतल बोलीं: पहाड़ में है हौसला, जज्बा और क्षमता, करेंगे और बेहतर

इस अवसर पर खेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया व साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी व पूरी कैबिनेट का धन्यवाद ज्ञापित कियाI

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top