उत्तराखंड को आगे भी मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात : रेल मंत्री
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर किया। बृहस्पतिवार को देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, आदि ने देहरादून रेलवे स्टेशन से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
दून–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से सुबह 11:40 पर आनंद विहार (दिल्ली) के सफर के लिए रवाना हुई, जो करीब 12:25 पर डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में देहरादून से सवार हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव डोईवाला स्टेशन पर उतरे।
जिनका पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ रेल मंत्री और वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया।
हालांकि, रोज के सफर में ट्रेन का डोईवाला स्टेशन पर हाल्ट नही है। ट्रेन देहरादून से निकलने के बाद सीधा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही रुकेगी। गुरुवार को वंदे भारत के डोईवाला स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व वह कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री मोदी की उद्बोधन को स्थानीय लोगों ने सुना व देखा।
वहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से डोईवाला रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने का आग्रह किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव है आज उत्तराखंड को डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ मिल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उत्तराखंड में अनेक सौगातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा की उत्तराखंड में तेजी से रेलवे का विकास होगा। बताया की भविष्य में प्रदेश को और भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है।
कार्यक्रम में विधायक बृज भूषण गैरोला, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक मुरादाबाद मंडल भगवान सिंह, स्टेशन प्रबंधक डोईवाला देवेंद्र रावत, कृष्ण कुमार सिंघल, ईश्वर अग्रवाल, सुमेर चंद खत्री, विक्रम सिंह नेगी, विनय कंडवाल आदि उपस्थित रहे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें