उत्तराखंड

गढ़वाली लोकगीत ”हे गंगू रमोला” का उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुआ विमोचन

गढ़वाली लोकगीत ‘हे गंगू रमोला’ का उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुआ विमोचन

देहरादून। उत्तराखंड की समृद्ध लोककथाओं और संस्कृति को संजोने वाला गढ़वाली लोकगीत ‘हे गंगू रमोला’ का विमोचन शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया। Garh Bhoomi Sanskriti के बैनर तले बनाए गए इस गीत का निर्देशन सुधीर भट्ट ने किया है।

देखिए वीडियो:- 

यह गीत उत्तराखंड की पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसमें रमोली के राजा गंगू रमोला और उनके दो बेटों, सिद्धवा और विधवा, की कहानी को प्रस्तुत किया गया है। गीत में प्रदेश की लोक संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली को बारीकी से उकेरा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Nagar Nikaay Chunav : Bjp का बागियों पर बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित

गीत को धनराज शौर्य और अर्जुन गर्वान ने अपने स्वरों से सजाया है, जबकि संगीत विकेश भारद्वाज ने दिया है। रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग गणेश चंद ने की है, और कैमरा व एडिटिंग का कार्य राहुल कठैत ने संभाला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : देहरादून में नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही! 167 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस गीत की शूटिंग टिहरी जिले के सेम मुखेम और देहरादून की खूबसूरत वादियों में की गई है, जिससे गीत को प्राकृतिक सौंदर्य का अद्वितीय स्पर्श मिला है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अर्णव पैन्यूली, मंजू नौटियाल, अजय भारती और कुंवर गर्वान ने शिरकत की। इस मौके पर वक्ताओं ने गीत के जरिए लोककथाओं और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : यहां खाई में गिरी बलेनो कार, एसडीआरएफ ने बचाई तीन जिंदगियां

गीत के विमोचन के साथ ही उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास सराहा गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top