उत्तराखंड

ब्रेकिंग : उत्तरकाशी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मात्र 5 घंटे में चोरों का किया पर्दाफाश। 3 युवक सहित 3 मोटरसाईकिल बरामद

उत्तरकाशी/ इंफो उत्तराखंड 

मोटरसाईकिल चोरी के मामले में धरासू पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 05 घण्टे के अन्दर 03 युवक गिरफ्तार किये। चोरी की 03 मोटरसाईकिल बरामद।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकशी महोदय द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500 रु0/ के पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया।

कुमराडा, ब्रह्मखाल में हुयी मोटरसाईकिल चोरी की घटना का धरासू पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 05 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर 03 युवकों को गिरफ्तार किया गया। युवकों से चोरी की तीन मोटरसाईकिलें भी बरामद की गयी।

कल 01.07.2022 की सायं को कुमराडा ब्रहमखाल निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना धरासू पर आकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर से अपनी मोटरसाईकिल UK 08R 9101(Passion Pro) चोरी कर ले जाने सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी। जिस पर थाना धरासू पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मसूरी में भारी बारिश से बड़ा नुकसान! पुश्ता ढह जाने से कई वाहन क्षतिग्रस्त! देखें वीडियो..

मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा चोरी के तुरन्त खुलासे के सम्बन्ध में CO उत्तरकाशी एवं SHO धरासू को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।

CO उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण तथा SHO की देखरेख में चोरी के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु SI राजेन्द्र पुजारा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गयी। उक्त पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुये रात्रि में लागातार चैकिंग अभियान चलाकर चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 11:15 बजे विश्व राणा मन्दिर बडकोट रोड़, ब्रहमखाल पर एक मोटरसाईकिल को रोका गया जिस पर तीन युवक क्रमशः राजपाल, रोहित व आशुतोष सवार थे।

संदेह होने पर पुलिस द्वारा मोटरसईकिल को चैक किया गया तो मोटर साईकिल में आगे नम्बर प्लेट नहीं थी तथा पीछे की नम्बर प्लेट पर इन युवकों द्वारा नंबर मिटाकर चण्डीगढ़ का फर्जी नम्बर अंकित कर रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya! आज मलारी गांव में करेंगे प्रवास

चैक करने पर टूल बाक्स से 01 मास्टर की बरामद हुई। मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाने के सम्बन्ध सख्ती से पुछताछ की तो युवकों द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी की मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ग्राहकों को बेच देते हैं।

ब्रहमखाल क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल के सम्बन्ध में सख्ती से पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने कुछ दिन पहले 02 मोटर साईकिल चोरी की गयी थी, जिनके लॉक हमने मास्टर की से खोले थे, अभियुक्त गणों की निशानदेई पर पुलिस द्वारा इन युवकों से चोरी की तीन मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बरामदगी व अभियुक्तों के बयान के आधार पर मामले मे धारा 411, 420 व 120B की बढोतरी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभिलेख सत्यापन के लिए 118 अभ्यर्थियों की सूची जारी! 10 अप्रैल को आयोग कार्यालय में होगा सत्यापन! देखें सूची

गिरफ्तार अभियुक्त

1- राजपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बंग्यालखेत तह0 डुण्डा जिला उत्तरकाशी, उम्र 19 वर्ष

2- रोहित विद्वान पुत्र श्री आशीष विद्वान निवासी मण्डियासारी तह0 डुण्डा थाना धरासु जिला उत्तरकाशी, उम्र 19 वर्ष

3- आशुतोष डोभाल पुत्र श्री विशालमणी डोभाल निवासी तलोग तह0 डुण्डा थाना धरासु जिला उत्तरकाशी उम्र 18 वर्ष।

 बरामद मोटर साईकिलो का विवरण :-

1. UK 08R 9101 चेसिस नं० MBLHA10AHAGE27282 , इंजन न 0 HA10EDAGE24159 हीरो होण्डा(Passion Pro)

2. MH 04GQ 5972 चेसिस नं० ME121COJ5E2039852 इंजन न 021 CJ039709 FZ यामाहा(FZ)

3. CH 01CD 6974 चेसिस नं0 MD634KE42E2G36287, इंजन नं0 OE4GE2629893 अपाचे(Black Colour)

4- एक फर्जी नम्बर प्लेट तथा एक मास्टर Key

To Top