देहरादून/ इंफो उत्तराखण्ड
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कल शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। और सीएम के साथ 8 मंत्रियों ने शपथ ली। वहीं प्रदेश को पहली बार महिला विधानसभा अध्यक्ष मिलने जा रही है।
बीजेपी ने इसके लिए पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूड़ी व कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूड़ी का नाम तय कर चुकी है। वह आज सायं अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगी। आज और कल नामांकन प्रक्रिया कराए जाने के बाद शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।
मिली जानकारी के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से सत्र शुरू हो सकता है। और आज नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम को होनी है, जिसमें इसको लेकर फैसला लिया जाएगा।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें