देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
प्रदेश में आज कोरोना के मामले कल से आज कम आए लेकिन हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
उत्तराखंड में आज 2904 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 32880 पर पहुंच गए हैं आज 1241 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौटे। इन डरावने आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश वासियों को सावधान व सतर्क होने की जरूरत है।
पढें पूरे आंकड़े:-
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें