हिल न्यूज़

बड़ी खबर : जंगलों में अवैध रूप से कब्जा कर रहे वन गुर्जरों को मिला ”वन भूमि खाली” कराने का नोटिस, मचा हड़कंप

  • डोईवाला : वन भूमि खाली करने के नोटिस मिलने पर वन गुर्जरों ने किया रोष प्रकट

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। उत्तराखंड की धामी सरकार वन भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण और अवैध कब्जों को लेकर अब एक्शन के मोड पर है। शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में डोईवाला लच्छीवाला वन क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में रह रहे गुर्जरों ने वन विभाग लच्छीवाला के कार्यालय में आकर अपना रोष जाहिर किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

लेंड जिहाद के खिलाफ सरकार ने प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कारवाई की ओर सैकड़ों अवैध मजारों और तमाम धार्मिक स्थलों को वन भूमि की जमीन से हटाने के बाद अब जंगलों में अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे वन गुर्जरों को वन भूमि खाली करने के नोटिस दिए तो वन गुज्जरों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

वन गुर्जरों ने लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी घन्नानंद उनियाल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए वन कानून के तहत जंगलों में रह रहे गुर्जरों को ना हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

वन गुजर सत्तीवाला रेशमा ने कहा की हमारी कई पीढ़ियां इन जंगलों में रह रही है और हम लोग वन अधिनियम के कानूनों के तहत जंगलों में निवास कर अपना जीवन यापन करने है लेकिन शासन प्रशासन के लोग हमे अतिक्रमणकारी बताकर अब हमे जंगल खाली करने के नोटिस दे रही है जो वन गुर्जरों के साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

लच्छी वाला वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा कि शासन के आदेश पर जो भी कार्रवाई उचित होगी वह करी जाएगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top