- 17 साल से फरार शातिर ईनामी अपराधी रुड़की से गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 17 वर्षों से फरार चल रहे शातिर ईनामी अपराधी हरिसिंह उर्फ हरीश को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50,000 रुपये का ईनाम था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरिसिंह वर्ष 2007 में रुड़की के एक मोबाइल शॉप में चोरी के चार मामलों में गिरफ्तार हुआ था। थोड़े ही दिनों बाद वह रुड़की जेल की दीवार कूदकर फरार हो गया और तब से अलग-अलग राज्यों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस एवं एसटीएफ की टीमें लंबे समय से उसकी तलाश में लगी थीं। मैनुअल सूचना और लगातार पड़ताल के बाद नोएडा एसटीएफ की सूचना पर उसे 9 अक्टूबर 2025 को थाना रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी बागपत (यूपी) है, जिसे पंजाब के मोहाली में भारत भूषण के नाम से भी पहचान मिली थी। उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
एसटीएफ की टीमों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी मैनुअल सूचना और कई राज्यों में दबिश के बाद संभव हो पाई। गिरफ्तारी में एसटीएफ उत्तराखंड, एसटीएफ नोएडा और गंगनहर पुलिस शामिल रही।
इस गिरफ्तारी को पुलिस ने ईनामी अपराधियों के खिलाफ लगातार किए जा रहे प्रयासों की एक बड़ी सफलता करार दिया है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें