उत्तराखंड

17 साल से फरार शातिर ईनामी अपराधी रुड़की से गिरफ्तार

  • 17 साल से फरार शातिर ईनामी अपराधी रुड़की से गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 17 वर्षों से फरार चल रहे शातिर ईनामी अपराधी हरिसिंह उर्फ हरीश को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50,000 रुपये का ईनाम था।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरिसिंह वर्ष 2007 में रुड़की के एक मोबाइल शॉप में चोरी के चार मामलों में गिरफ्तार हुआ था। थोड़े ही दिनों बाद वह रुड़की जेल की दीवार कूदकर फरार हो गया और तब से अलग-अलग राज्यों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  डेमोग्राफी बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : महेंद्र भट्ट

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस एवं एसटीएफ की टीमें लंबे समय से उसकी तलाश में लगी थीं। मैनुअल सूचना और लगातार पड़ताल के बाद नोएडा एसटीएफ की सूचना पर उसे 9 अक्टूबर 2025 को थाना रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने श्रद्धालुओं के दल को "गंगोत्री धाम" के लिए किया रवाना

गिरफ्तार आरोपी हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी बागपत (यूपी) है, जिसे पंजाब के मोहाली में भारत भूषण के नाम से भी पहचान मिली थी। उसका आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें चोरी, डकैती और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सखी सटल सेवा का शुभारंभ, 5 किमी के दायरे में मुफ्त ईवी कैब सुविधा शुरू

एसटीएफ की टीमों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी मैनुअल सूचना और कई राज्यों में दबिश के बाद संभव हो पाई। गिरफ्तारी में एसटीएफ उत्तराखंड, एसटीएफ नोएडा और गंगनहर पुलिस शामिल रही।

इस गिरफ्तारी को पुलिस ने ईनामी अपराधियों के खिलाफ लगातार किए जा रहे प्रयासों की एक बड़ी सफलता करार दिया है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top