- नदी पर पुलिया की मांग के लिए ग्रामीणों ने किया
चक्काजाम।
उत्तरकाशी/ नौगांव। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड में बिन गदेरा सुनारा छानी के पास कमल नदी पर पुलिया की मांग के लिए ग्रामीणों ने चक्काजाम किया गया। नौगांव पुरोला मोटर मार्ग पर तलड़ा,सुनारा,और थली के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर रखा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कमल नदी पर बनी आरसीसी पुलिया 2022 की आपदा में बह गई थी, तब से ये लोग मार्ग अलग थलग पड़े हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है की कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन प्रशासन उनकी नही सुन रहा है।
वर्षात के समय लोगों को जोखिम भरी आवा जाही करनी पड़ती है
तहसीलदार पुरोला और पुलिस प्रशाशन ने आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया ।
इस दौरान करीब दो घंटे तक नौगांव पुरोला हरिकी दूंन मोटर मार्ग जाम रहा।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें