उत्तरकाशी/ इंफो उत्तराखंड
उत्तरकाशी से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में नदी के तेज बहाव में बहने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह केदार सिंह मवेशियों के लिए चारा पत्ते लेने के लिए जंगल में जा रहे थे, तभी अचानक उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा उम्र (55) वर्ष बहने लगे।
वहीं जब केदार सिंह घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता होने लगी। जिसके बाद परिवार वाले व ग्रामीणों ने आसपास के क्षेत्र में उन्हें ढूंढने के लिए चले गए। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका पता नहीं लग पाया तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दे दी।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला। वहीं कुछ ग्रामीणों को कुछ ही दूरी पर केदार सिंह का शव दिखाई दिया।
जिसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया। एसडीआरएफ ने शव की छानबीन की तो पता चला कि उसके हाथ पर टैटू बना है, जिसमें केदार सिंह का नाम लिखा है। वहीं इस दुखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें