डीपीएस देहरादून में आयोजित होगा ‘विविधांजलि एक युग’
देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) अपने संस्थापक अध्यक्ष एमपी सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में ‘विविधांजलि एक युग’ मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम एमपी सिंह की स्मृति और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत 5 नवंबर को सुबह 6 बजे डीपीएस राजपुर रोड से डीपीएस कालागांव, सहस्त्रधारा रोड तक साइक्लोथॉन का आयोजन होगा।
डीपीएस के इस आयोजन में 30 से अधिक स्कूलों के करीब 900 छात्र हिस्सा लेंगे। विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
विविधांजलि कार्यक्रम में शिक्षक और छात्रों के सामंजस्य को भी दर्शाया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी देने के लिए सोमवार को डीपीएस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आयोजन के उद्देश्यों और कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें