पटेलनगर: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी पकड़ा
देहरादून। यमुनोत्री विहार फेज-2, पटेलनगर में प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। मुख्य आरोपी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी अर्जुन अभी फरार है।
30 नवंबर की सुबह मकान मालिक प्रदीप कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनके किराए के मकान में मंजेश (42) मृत पाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि मंजेश सचिन और अर्जुन के साथ कमरे में रुका था। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से सचिन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, सचिन और अर्जुन ने जल्दी पैसा कमाने के लालच में मंजेश की हत्या की। अर्जुन ने बताया कि मंजेश के अकाउंट में 38 लाख रुपये हैं। 29 नवंबर की रात तीनों ने साथ शराब पी, और जैसे ही मंजेश कमरे से निकला, दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया।
अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपी सचिन पहले भी हत्या और मारपीट के मामलों में शामिल रहा है। वह कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था। वहीं, फरार अर्जुन भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पटेलनगर और एसओजी टीम ने मामले की तेजी से जांच करते हुए मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। फरार अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सचिन कुमार (29), निवासी भगवानपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है।
इस जांच में शामिल अधिकारी प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, एसओजी प्रभारी कुंदन राम आदि शामिल रहे
अर्जुन की तलाश जारी
पुलिस ने कहा कि फरार आरोपी अर्जुन को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें