उत्तरकाशी/इंफो उत्तराखंड
उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तरकाशी के तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम फिताडी गांव में मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं मलबे में दब गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई।
जिसमें घायल महिलाओं के नाम सुरी(30) पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी(33) पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला(35) पत्नी रणवीर सिंह, विपिना(26) पत्नी रामलाल, राजेंद्री(45) पत्नी बहादुर सिंह को मबले से निकाला गया है। इनमें से गंभीर रुप से घायल एक महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाते वक्त मौत हो गयी।
इस घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और राजस्व उपनिरीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें