उत्तराखंड

महिला यूपीएल 2025: पिथौरागढ़ हरिकेंस और टिहरी क्वीन्स की शानदार जीत।

  • वुमेंस यूपीएल में पिथौरागढ़, टिहरी जीते

रिपोर्ट/ नीरज पाल

देहरादून। महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार और बुधवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में पिथौरागढ़ हरिकेंस ने पिछले सीजन की चैंपियन मसूरी थंडर्स को 7 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में टिहरी क्वीन्स ने हरिकेंस को 7 विकेट से पराजित कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

पिथौरागढ़ हरिकेंस ने मसूरी थंडर्स को दी मात

मसूरी थंडर्स की नई कप्तान अमीषा बहुखंडी के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पावरप्ले में संघर्ष करते हुए छह ओवर में सिर्फ 25/2 का स्कोर बना पाया। रीना जिंदल ने 37 गेंदों में 24 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर वैशाली तुलेरा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अंततः थंडर्स की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म महोत्सव 'हिमप्रवाह' के समापन पर लोक नृत्य 'मंडाण' की धूम

लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीषा कुंवर (17 रन, 21 गेंद) ने तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद अनन्या मेहरा (35 रन, 39 गेंद) और नंदिनी कौशिक (31, 34 गेंद) ने 55 रन की साझेदारी कर हरिकेंस को 17 ओवरों में लक्ष्य तक पहुँचाया। अनन्या मेहरा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बैंककर्मियों को किया गया सम्मानित

टिहरी क्वीन्स ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को मात दी

दूसरे मुकाबले में टिहरी क्वीन्स की गेंदबाजी ने खेल की दिशा बदल दी। पिथौरागढ़ हरिकेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 68 रन ही बना सकीं। सभ्या ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि कनिका नेगी ने 4 विकेट लेकर मात्र 13 रन दिए।

यह भी पढ़ें 👉  SGRR खेलोत्सव: बास्केटबॉल में नर्सिंग तो क्रिकेट में बेसिक साइंसेज की बेटियों ने मारी बाजी

69 रन के लक्ष्य का पीछा टिहरी क्वीन्स के लिए शुरुआत में चुनौतीपूर्ण था। हरिकेंस के अनुशासित गेंदबाजों ने तीन मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन अंकिता बिष्ट ने 31 (26 गेंद, चार चौके) की पारी खेलकर क्वीन्स को 12.4 ओवर में जीत दिला दी। कनिका नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अब अगले मुकाबले में हरिद्वार स्टॉर्म और मसूरी थंडर्स आमने-सामने होंगी। इस सीजन की निगाहें सभी टीमों के पहले अंक पर टिकी हैं।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top