खेल

Women’s UPL 2025 : टिहरी क्वीन्स ने जीता UPL 2025 का खिताब, फाइनल में हरिद्वार स्टॉर्म को रौंदा

  • यूपीएल फाइनल में हरिद्वार स्टार्स को हराकर टिहरी क्वींस ने जीता खिताब।
  • – 42 गेंद में 67 रन की धमाकेदार पारी खेलकर सैनी बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच , निशा और सभ्या ने झटके 3-3 विकेट

देहरादून। आखिरकार, वह घड़ी आ ही गई जिसका इंतज़ार था! तालिका में शीर्ष पर रही टिहरी क्वीन्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2025 के उद्घाटन सत्र का खिताब अपने नाम कर लिया है। एकतरफा फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरिद्वार स्टॉर्म को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर अपना दबदबा साबित किया। इस ऐतिहासिक जीत की शिल्पकार रहीं कप्तान नीलम भारद्वाज, जिन्होंने न सिर्फ टीम को नेतृत्व दिया बल्कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और सर्वश्रेष्ठ कैच के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। फाइनल में निशा मिश्रा, सभ्या और अर्धशतकीय पारी खेलने वाली मेघा सैनी का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा।

गेंदबाज़ी का जलवा, हरिद्वार 99 पर ढेर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हरिद्वार स्टॉर्म की शुरुआत शानदार रही। ओपनर ज्योति गिरी (41 रन) और दीपिका चंद ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 43 रन बटोरे, जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था। लेकिन जैसे ही कप्तान नीलम भारद्वाज ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया, मैच का रुख पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  फरासू और चमधार भूस्खलन ट्रीटमेंट को ₹90 करोड़ स्वीकृत

निशा मिश्रा (3/11) और सभ्या (3/13) ने अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी से रन गति पर लगाम कसी। आठवें ओवर में दीपिका चंद के आउट होने के बाद, हरिद्वार के बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे। नीलम भारद्वाज ने निर्णायक मोड़ पर खुद गेंद थामी और खतरनाक दिख रही ज्योति गिरी का शानदार कैच लपककर उन्हें 41 रन पर पवेलियन भेज दिया।

अंतिम ओवरों में तो टिहरी क्वीन्स की गेंदबाज़ों ने कहर बरपाया। 15वें ओवर में जब हरिद्वार 84/3 पर थी और बड़े स्कोर की ओर देख रही थी, तब निशा मिश्रा ने पांच गेंदों में तीन विकेट लेकर (हैट्रिक से चूकते हुए) हरिद्वार की कमर तोड़ दी। इसके बाद नीलम ने बची-खुची कसर पूरी कर दी। हरिद्वार स्टॉर्म की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 99/9 रन ही बना सकी। इस प्रदर्शन के दम पर नीलम भारद्वाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी बन गईं।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में सफल रहा राज्य स्तरीय रेडियोलॉजी सम्मेलन

मेघा सैनी की तूफानी पारी से आसान हुई जीत

सिर्फ 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी क्वीन्स ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की। इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में आईं मेघा सैनी ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों ओर तेज़ तर्रार शॉट्स लगाए। ओपनर आरती भंडारी (33 रन) के रन आउट होने के बावजूद, मेघा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें अंकिता शाह के एक ओवर में तीन चौके भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति ने भरी हुंकार, राजनीतिक लड़ाई का किया ऐलान

मेघा सैनी ने 42 गेंदों में नाबाद 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टिहरी क्वीन्स ने 49 गेंदें शेष रहते हुए, केवल तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह टिहरी क्वीन्स ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर महिला यूपीएल का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

समापन समारोह में महिला यूपीएल 2025 के बेहतरीन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कनिका नेगी को टूर्नामेंट के उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, जो उनकी प्रतिभा का परिचायक है। सभ्या को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला, जबकि कप्तान नीलम भारद्वाज ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता और साथ ही टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं।

पुरस्कार के साथ नगद इनाम भी दिया गया: नेगी, सभ्या और भारद्वाज को उनके प्रदर्शन के लिए 10,000 रुपये जबकि भारद्वाज को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर 50,000 रुपये की बड़ी राशि मिली।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top