- यूपीएल फाइनल में हरिद्वार स्टार्स को हराकर टिहरी क्वींस ने जीता खिताब।
- – 42 गेंद में 67 रन की धमाकेदार पारी खेलकर सैनी बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच , निशा और सभ्या ने झटके 3-3 विकेट
देहरादून। आखिरकार, वह घड़ी आ ही गई जिसका इंतज़ार था! तालिका में शीर्ष पर रही टिहरी क्वीन्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2025 के उद्घाटन सत्र का खिताब अपने नाम कर लिया है। एकतरफा फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरिद्वार स्टॉर्म को सात विकेट से करारी शिकस्त देकर अपना दबदबा साबित किया। इस ऐतिहासिक जीत की शिल्पकार रहीं कप्तान नीलम भारद्वाज, जिन्होंने न सिर्फ टीम को नेतृत्व दिया बल्कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और सर्वश्रेष्ठ कैच के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। फाइनल में निशा मिश्रा, सभ्या और अर्धशतकीय पारी खेलने वाली मेघा सैनी का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा।
गेंदबाज़ी का जलवा, हरिद्वार 99 पर ढेर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हरिद्वार स्टॉर्म की शुरुआत शानदार रही। ओपनर ज्योति गिरी (41 रन) और दीपिका चंद ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 43 रन बटोरे, जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था। लेकिन जैसे ही कप्तान नीलम भारद्वाज ने गेंदबाज़ी में बदलाव किया, मैच का रुख पलट गया।
निशा मिश्रा (3/11) और सभ्या (3/13) ने अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी से रन गति पर लगाम कसी। आठवें ओवर में दीपिका चंद के आउट होने के बाद, हरिद्वार के बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे। नीलम भारद्वाज ने निर्णायक मोड़ पर खुद गेंद थामी और खतरनाक दिख रही ज्योति गिरी का शानदार कैच लपककर उन्हें 41 रन पर पवेलियन भेज दिया।
अंतिम ओवरों में तो टिहरी क्वीन्स की गेंदबाज़ों ने कहर बरपाया। 15वें ओवर में जब हरिद्वार 84/3 पर थी और बड़े स्कोर की ओर देख रही थी, तब निशा मिश्रा ने पांच गेंदों में तीन विकेट लेकर (हैट्रिक से चूकते हुए) हरिद्वार की कमर तोड़ दी। इसके बाद नीलम ने बची-खुची कसर पूरी कर दी। हरिद्वार स्टॉर्म की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 99/9 रन ही बना सकी। इस प्रदर्शन के दम पर नीलम भारद्वाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ भी बन गईं।
मेघा सैनी की तूफानी पारी से आसान हुई जीत
सिर्फ 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी क्वीन्स ने आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की। इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में आईं मेघा सैनी ने मोर्चा संभाला और मैदान के चारों ओर तेज़ तर्रार शॉट्स लगाए। ओपनर आरती भंडारी (33 रन) के रन आउट होने के बावजूद, मेघा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी जारी रखी। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें अंकिता शाह के एक ओवर में तीन चौके भी शामिल थे।
मेघा सैनी ने 42 गेंदों में नाबाद 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टिहरी क्वीन्स ने 49 गेंदें शेष रहते हुए, केवल तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह टिहरी क्वीन्स ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर महिला यूपीएल का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
समापन समारोह में महिला यूपीएल 2025 के बेहतरीन खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कनिका नेगी को टूर्नामेंट के उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, जो उनकी प्रतिभा का परिचायक है। सभ्या को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला, जबकि कप्तान नीलम भारद्वाज ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता और साथ ही टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं।
पुरस्कार के साथ नगद इनाम भी दिया गया: नेगी, सभ्या और भारद्वाज को उनके प्रदर्शन के लिए 10,000 रुपये जबकि भारद्वाज को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर 50,000 रुपये की बड़ी राशि मिली।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें