उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया “वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस”

  • वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस पर जागरूकता और संस्कृति का संगम
  • नुक्कड़ नाटक, कविता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस बड़े हर्षोल्लास और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनेस्थीसिया विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से चिकित्सा जगत में एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की भूमिका और सीपीआर जैसी महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रक्रिया की जानकारी आम जन तक पहुंचाई गई।

गुरुवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के आडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अशोक नायक (प्राचार्य, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज), डॉ. अनिल मलिक (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल), डॉ. गौरव रतूड़ी (चिकित्सा अधीक्षक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल), डॉ. आर. के. वर्मा और डॉ. ए.वी. माथुर ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से लड़ने को तैयार होंगे 4310 'युवा मित्र', एसडीआरएफ ने शुरू किया विशेष प्रशिक्षण

‘सीपीआर का अमृत ज्ञान बचा सकता है मरीज की जान’ शीर्षक पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने दर्शकों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सीपीआर देने के महत्व से परिचित कराया। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि आम नागरिक भी सीपीआर सीख लें, तो हार्ट अटैक जैसी परिस्थितियों में कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं।
कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष ने वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. नेहा ने भावपूर्ण कविता पाठ से सबका मन मोह लिया। डॉ. ए.वी. माथुर और डॉ. आशुतोष द्वारा प्रस्तुत कविता-नाटिका ने एनेस्थीसिया विज्ञान की गंभीरता को रोचक अंदाज में समझाया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सखी सटल सेवा का शुभारंभ, 5 किमी के दायरे में मुफ्त ईवी कैब सुविधा शुरू

डॉ. हरिओम, डॉ. निधि और डॉ. सीमा ने अस्पताल परिसर में उपस्थित आम नागरिकों के सवालों का उत्तर देकर जागरूकता को और प्रबल किया। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. भावना प्रभाकर, डॉ. निधि जैन, डॉ. मधुकर मलेठा और डॉ. शिफा की विशेष भूमिका रही। इस अवसर ने न केवल चिकित्सकों और आम जन को करीब लाया, बल्कि एनेस्थीसिया जैसे गूढ़ विषय को सरल भाषा में जनमानस तक पहुंचाने का कार्य भी सफलतापूर्वक किया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top