उत्तराखंड

बड़ी खबर : उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका

रिपोर्ट भगवान सिंह 

देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस देवप्रयाग ने बागवान बाजार  में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर कहा गया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।

शुक्रवार को कीर्ति नगर के बागवान बाजार में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ता राज्य में चौपट हुई कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। इस मौके पर युवा कांग्रेस के देवप्रयाग विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि लगातार डबल इंजन की भाजपा सरकार के शासन में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे है।

हरिद्वार में भाजपा नेता द्वारा अन्य समुदाय की महिला के साथ उसके घर में गलत संबंध बनाते हुए जो वीडियो वहां के लोगों ने बनाई वह घोर निंदनीय है। शीघ्र ही पूर्व मंत्री के साथ रहने वाले भाजपा के नेता को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही देहरादून में मणिपुर की घटना की तरह करणपुर देहरादून में उत्तराखंड की एक बेटी के साथ उसकी दुकान में घुसकर जिस तरह से उसके साथ 20-25 युवाओं ने दुर्व्यवहार किया जिनके हाथों में लाठी-डंडे हॉकी बेड इत्यादि थे जबकि वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Board Result : हल्द्वानी के लाल जतिन जोशी का उत्तराखंड बोर्ड में बजा डंका! 99.20% अंकों से हाईस्कूल किया टॉप, बहन ने भी इंटर में गाड़े झंडे!

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रत्येक राज्य में अराजकता फैलाने का काम कर रही है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड के केस को सरकार द्वारा कमजोर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मसूरी में हाईटेक पर्यटन की तैयारी पूरी, डीएम बोले– ईगो छोड़ समन्वय से करें काम, वरना होगी कार्रवाई।

पी.सी.सी सदस्य श्याम लाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार और अन्याय को बढ़ावा दे रही है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश सचिव सेवादल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अपने हर वादे पर फेल हुई है आज जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।

पुष्कर सिंह धामी को अंकिता भंडारी हत्याकांड के वीआईपी का नाम उजागर करना चाहिए। इस अवसर पर राम लाल ने कहा कि जहा भाजपा को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना चाहिए उसके उलट भाजपा हत्यारों के समर्थन में सड़कों पर उतर रही है जो को निंदनीय है प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा जी एव aicc सदस्य मनीष खंडूरी द्वारा स्वाभिमान न्याय यात्रा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु चलाई गई जिस से भाजपा तिलमिला गई एव उल्टे सुलटे बयान एडिट कर रही है इस से इनकी सोच का पता चलता है

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : नरेंद्र नगर के पास स्कूटी गहरी खाई में गिरी, चालक महिला की मौत, तीन घायल

इस अवसर पर, पी सी सी सदस्य श्याम लाल आर्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह, प्रदेश सचिव सेवादल मंगत मटियाल, जिला महामंत्री विनोद रौथन, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव राम लाल नौटियाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष मलेथा वीरेंद्र राणा, विकास आर्य, मनीष भट्ट, विनीत आर्य, बलवंत सिंह रावत, रमेश कुमार मातवार सिंह रावत, ओमप्रकाश शामिल थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top