उत्तराखंड

उत्तरकाशी सुरंग हादसा : हादसे के 100 घंटे होने वाले हैं पूरे, श्रमिकों को निकालने में अभी तक नहीं मिली सफलता, जानते हैं 10 बड़े अपडेट..

Join our WhatsApp Group

उत्तराखंड सुरंग हादसा बिग अपडेट

हादसे के 100 घंटे होने वाले हैं पूरे, श्रमिकों को निकालने में अभी तक नहीं मिली सफलता, जानते हैं 10 बड़े अपडेट

वासुदेव राजपूत, हरिद्वार

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकलने में करीब 92 घंटे के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है। सुरंग में 40 से अधिक मजदूर फंस गए हैं। मजदूरों के परिजनों का धैर्य जवाब देने लगा है। वहीं, निर्माण एजेंसी की ओर से मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया को तेज किया गया है।

निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन सुबह करीब 4 बजे धंस गई थी। नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHIDCL), एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ और नेशनल हाईवे की 200 से ज्यादा लोगों की टीम फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए 24 घंटे काम कर रही है। इसके बाद भी अभी तक एक भी मजदूर को नहीं निकाला जा सका है। भारतीय वायु सेना की मदद ली जा चुकी है। मजदूरों के न निकाले जाने को लेकर लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों दिखने लगा है।

आइए घटना के चौथे दिन क्या-क्या हुआ, जानते हैं

1. भारी ऑगर मशीन को मंगाया गया

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले 92 घंटों से अधिक समय से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयासों में भूस्खलन और तकनीकी कारणों से पड़ी अड़चन के बाद बुधवार को दिल्ली से विमानों के जरिए एक भारी ऑगर मशीन चिन्यालीसौड़ लाई गई। इस मशील के आने के बाद श्रमिकों के रेस्क्यू का मिशन तेज होने की उम्मीद की जा रही है। इस कार्य को लेकर अधिकारियों की ओर से तैयारी पूरी की गई है।

2. मंगलवार रात को रोकना पड़ा था अभियान

मंगलवार की रात को हुए ताजा भूस्खलन के कारण मलबे में बड़े व्यास के माइल्ड स्टील पाइप डालकर ‘एस्केप टनल’ बनाने के लिए की जा रही ड्रिलिंग को रोकना पड़ा था। इसके बाद ड्रिलिंग के लिए स्थापित की गयी ऑगर मशीन भी खराब हो गई। इससे बचाव कार्य में बाधा आई। हालांकि, सुरंग में फंसे श्रमिकों से निर्माण एजेंसी के अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। वहां पर ऑक्सीजन और खाने की उपलब्धता कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : बारात में जा रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र सहित चार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

3. सड़क मार्ग से सिलक्यारा लाई जा रही मशीन

उत्तराखंड सुरंग हादसे में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारी ड्रिलिंग मशीन मंगाई जा रही है। इसको लेकर उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि भारी ऑगर ड्रिलिंग मशीन को दो हिस्सों में दिल्ली से भारतीय वायुसेना के हरक्यूलिस विमानों से चिन्यालीसौड़ हवाईअडडे पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां से इसे सड़क मार्ग से सिलक्यारा लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिलक्यारा पहुंचते ही इसके दोनों हिस्सों को जोड़ा जाएगा और फिर इसे सुरंग के अंदर प्लेटफार्म पर रखकर ड्रिलिंग शुरू की जाएगी।

4. तेज होगा अभियान

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद तेजी से की जा रही है। एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशु मनीष खलखो ने मौके पर बताया कि करीब 25 टन की अत्याधुनिक और भारी ऑगर मशीन मंगलवार को सुरंग में स्थापित की गई मशीन की जगह लेगी। इस भारी आगर मशीन की भेदन क्षमता बहुत ज्यादा है। इस मशीन के जरिए एक घंटे में चार- पांच मीटर तक मलबे के अंदर भेदा जा सकता है।

5. मशीन आते ही शुरू होगा ऑपरेशन

अंशु मनीष खलखो ने कहा कि जैसे ही मशीन आएगी, हम उसे स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। चार से पांच घंटों में इससे ड्रिलिंग शुरू कर दी जाएगी। इसकी भेदन क्षमता को देखते हुए हमें उम्मीद है कि हम 10 घंटों में 50 मीटर मलबे को भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि फंसे श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की सही समय सीमा बताना संभव नहीं है लेकिन हमारा प्रयास जल्द से जल्द उन्हें बाहर लाने का रहेगा। अधिकारी ने कहा कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और बचावकर्मियों का उनसे लगातार संपर्क बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक

6. श्रमिकों के परिजनों का विरोध प्रदर्शन

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में पिछले तीन दिनों से अधिक समय से फंसे श्रमिकों के परिजन अब अपना धैर्य खोते जा रहे हैं। श्रमिकों को बाहर निकालने के प्रयासों में हो रही देरी के विरोध में उनके परिजनों ने निर्माणाधीन सुरंग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मलबे के अंदर ड्रिलिंग कर पाइपों से एस्केप टनल तैयार करने के लिए मंगलवार को स्थापित की गई मशीनों के काम न करने पर उसके स्थान पर कोई वैकल्पिक योजना न होने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा जताया।

7. काम की धीमी गति के कारण बदली जा रही मशीन

घटनास्थल पर जारी बचाव अभियान की जानकारी देते हुए एनएचआइडीसीएल ने कहा गया कि मंगलवार को स्थापित किए गए ड्रिलिंग उपकरण को इसलिए बदला जा रहा है, क्योंकि इसकी काम करने की गति धीमी थी। उसमें किसी प्रकार की खराबी से अधिकारियों ने इनकार किया। अधिकारियों ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप के जरिए लगातार ऑक्सीजन, पानी, सूखे मेवे सहित अन्य खाद्य सामग्री, बिजली, दवाइयां आदि पहुंचाई जा रही है।

8. थाइलैंड की टीम से संपर्क

उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे लोगों को निकालने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की स्पेशल टीमों की भी मदद ली जा सकती है। भारतीय रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उस रेस्क्यू एजेंसी से संपर्क साधा है, जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों रेस्क्यू किया था। 23 जून 2018 को थाइलैंड में बच्चे गुफा में फंस गए थे। थाईलैंड की लुआंग गुफा में हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को सबसे कठिन की श्रेणी में रखा गया है। इसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन गोताखोरों और थाईलैंड के सील कमांडो की मदद ली गई थी। 17 दिनों ऑपरेशन चला औश्र 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच को सुरक्षित बचाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के क्रियान्वयन में विश्वविद्यालय कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो.ओoपीoएसo नेगी

9. चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रही टनल

उत्तराखंड में चारधाम प्रोजेक्ट के तहत इस टनल का निर्माण किया जा रहा है। यह टनल ब्रह्मखाल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है। रविवार को अचानक टनल धंसने से 40 मजदूर बफर जोन में फंस गए। फंसे हुए मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हैं। उन्हें निकालने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

10. अभियान में आर्मी और एयरफोर्स की मदद

उत्तरकाशी के रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी और एयरफोर्स की मदद ली जा रही है। टनल के अंदर फंसे 40 लोगों को बचाने के लिए दिल्ली से भारी खुदाई मशीन को एयरलिफ्ट करके मंगाया गया। एयरफोर्स का विमान इसे लेकर आया। टनल के अंदर प्लेटफार्म बनाने की कोशिश की गई। यह मशीन एक घंटे में 4-5 मीटर मलबे में घुस सकती है।

सब कुछ ठीक रहा तो 10-12 घंटों में रेस्क्यू टीम पाइप को उस जगह पर पहुंचाने में कामयाब रहेगी, जहां 40 मजदूर फंसे हुए हैं। इस पाइप का व्यास 900 मिलीमीटर है, जो फंसे लोगों को निकालने में कामयाब होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top