उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : देवभूमि विवि में रहा योग का जोर, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा 

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में रहा योग का ज़ोर 

देहरादून । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में बुधवार को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कपाल भाति, भ्रामरी, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसन जैसे ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन, योग मुद्रासन, उत्तानपाद आसन आदि किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम हेल्पलाइन समीक्षा: DM ने UPCL अधिकारियों को लगाई फटकार।

विश्वविद्यालय में योग कार्यशाला “वसुधैव कुटुंबकम हेतु योग” विषय के अंतर्गत आयोजित की गयी, जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने स्वस्थ शरीर, एकाग्रचित मन और आध्यात्मिकता के लिए योग को जीवन में आवश्यक रूप से सम्मिलित करने पर ज़ोर दिया ताकि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के हितों की पूर्ति संभव हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: IG कुमाऊं बनीं रिद्धिम अग्रवाल, योगेंद्र रावत को मिला कार्मिक का जिम्मा

योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में सात्विक आहार वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संजय बंसल और उपकुलाधिपति अमन बंसल की देखरेख में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- पत्रकारों की आज़ादी पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर – पुलिस नहीं पूछ सकती खबरों के सूत्र!

इस दौरान उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ पंकज राणा, योग प्रशिक्षक व शिक्षक नीलम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top