उत्तराखंड

AIIMS की निर्देशक ने किया पीजीआई चंडीगढ में आयोजित होने वाले “एसएपीटीकोन 2023” के पोस्टर का विमोचन

*पीजीआई चंडीगढ में आयोजित होने वाले “एसएपीटीकोन 2023” के पोस्टर का विमोचन एम्स ऋषिकेश की निर्देशक ने किया*

भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश की निर्देशक प्रोफेसर मीनू सिंह जी ने स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी(एसएपीटी इंडिया) द्वारा आयोजित होने वाले विश्व फिजीयोथेरेपी माह के अंतर्गत द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन “एसएपीटीकोन 2023” के पोस्टर का विमोचन किया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

इस मौके पर निर्देशक महोदया ने असोसिएशन के कार्यो की जानकारी ली व मार्गदर्शन किया।इस मौके पर डा० विनोद, समन्वयक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एम्स ऋषिकेश जी ने भी पोस्टर का विमोचन किया।

अधिवेशन में देश भर के डाक्टर, फिजीयोथेरेपीसट, नर्सेस, छात्र व अन्य स्वास्थ्य कर्मी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल ने निर्देशक महोदया का धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

उन्होने बताया की इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता, कई सामाजिक कैंप (फिजीयोथेरेपी, मेडिकल , रक्त दान व अगं दान) आदि कैंपस देश भर में आयोजित किए जाएंगे व दो दिवसीय प्री कान्फ्रेंस वर्कशाप, एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पीजीआई चंडीगढ में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

इस अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन के ट्रस्टी धर्मगुरू दुर्गा प्रसाद उनियाल जी व उत्तराखंड प्रदेश संयोजक सूरज बिजलवाण जी भी उपस्थित रहे और उन्होने नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न देशव्यापी सामाजिक प्रकल्पों के बारे में अवगत कराया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top