हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड
दिल्ली की एक युवती को उसके बॉस ने कंपनी की मीटिंग के बहाने हरिद्वार लेकर आया, जहां उसे फ्लैट में खाने और ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये है पूरा मामला :-
युवती ने बताया कि रात करीब 11:45 बजे बॉस के तीनों साथी भी फ्लैट पर पहुंच गए। और वे खाना लेकर आए थे। सभी ने साथ बैठकर खाना खाया।
युवती का आरोप है कि इसी बीच बॉस उसे ड्रिंक करने के लिए मजबूर करने लगे। उसके मना करने के बाद भी उसे ड्रिंक करने के लिए मजबूर किया गया।
ड्रिंक करते ही उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश होने लगी। इसके बाद कंपनी के अधिकारी अनिल ठाकुर निवासी महालक्ष्मी एन्क्लेव दिल्ली और उसके साथी राहुल उर्फ आसिफ निवासी सलेमपुर रानीपुर कोतवाली हरिद्वार ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अर्द्धबेहोशी की हालत में उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए गए।
युवती का कहना है कि 29 अगस्त की सुबह उसे जब होश आया। तो उसने घटना की जानकारी फोन से अपनी मां और बहन को दी। जिसके बाद दिल्ली से उसका भाई व जीजा हरिद्वार पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
युवती का आरोप है कि उसके ड्रिंक ही नहीं, खाने में भी नशीला पदार्थ मिलाया गया था।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवर ने बताया कि कंपनी के अधिकारी अनिल ठाकुर और राहुल उर्फ आसिफ दोनों के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सलेमपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया गया है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें