नैनीताल/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों में गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर प्रशासन ने बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।
धाकड़ सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन ने नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को मौके पर ही सील कर दिया है।
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा आज विभिन्न होमस्टे एवं रिसोर्ट की गहनता से जांच की गई, जिसमें मौके पर तय मानकों में खामियां पाई गई, वहीं जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है।
धाकड़ CM का कल Order, और आज Action
बता दें कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिजॉर्ट की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी अभी कार्यवाही जारी है।
मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भले ही कोई कितनी रसूख़ वाला क्यों ना हो।
अंकिता हत्याकांड मामले के आरोपी रिजॉर्ट मालिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई। मुख्यमंत्री का यह संदेश है, कि गलत करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें