उत्तराखंड

नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल।

  • नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल।
  • – सीएम बोले : राजजात यात्रा की तैयारियों में नहीं होगी कोई कमी, टोकन मनी शीघ्र जारी करने के निर्देश

श्रीनन्दा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर सोमवार को श्रीनन्दा देवी राजजात समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मिला। समिति की ओर से अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय समिति के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद नौटियाल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने यात्रा की व्यवस्थाओं से जुड़ा 52 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 11वीं और 12वीं पास के 10 हजार प्रतियोगियों को निःशुल्क कोचिंग, स्क्रीनिंग से होगा चयन

समिति के महामंत्री भुवन नौटियाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि आगामी यात्रा के लिए प्रशासनिक, वित्तीय और धार्मिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में समय रहते कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने अनुरोध किया कि भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र में पारित अनुपूरक बजट से संबंधित विभागों को टोकन मनी शीघ्र आवंटित की जाए, ताकि तैयारियों का कार्य समय पर शुरू हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और बैंककर्मियों को किया गया सम्मानित

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि आगामी वसंत पंचमी पर नौटी स्थित नन्दा देवी मंदिर में आयोजित होने वाले मनौती एवं दिनपट्टा महोत्सव के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए अधिकारियों को टोकन मनी शीघ्र जारी करने और आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के प्रस्ताव पर भी सहमति जताई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ

भेंट के दौरान गढ़वाल राजपरिवार की ओर से ठाकुर भवानी प्रताप सिंह पंवार, कुमाऊं राजपरिवार की ओर से मनोज सनवाल, नन्दा देवी मंदिर समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष मनोज वर्मा, व्यापार संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष संजय शाह, पलायन आयोग अल्मोड़ा के सदस्य सुरेश सुयाल, डॉ. हरीश मैखुरी, कल्याण सिंह रावत और विशन सिंह कुंवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में समिति ने मुख्यमंत्री को 52 सूत्री मांग पत्र की प्रति औपचारिक रूप से सौंप दी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top