- बाढ़ प्रभावित किसानों को करीब 650 चेक किए गए वितरण
जोनी चौधरी हरिद्वार लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर क्षेत्र के इस्माइलपुर ओसपुर में बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआव्वजे के करीब 650 चेक वितरण किए गए हैं इस्माइलपुर गांव के ग्राम प्रधान विकास कुमार ने बताया कि इस बार बरसात ज्यादा होने की वजह से किसानो की फसल नष्ट हो गई थी जिसमें सरकार के द्वारा नष्ट हुई फसल का मुआव्वजा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज हमारे गांव में करीब 500 लोगों को मुआव्वजे के चेक वितरण किए गए हैं और हमारे गांव के मजरे ओसपुर में भी करीब 150 चेक वितरण किया गये है।
उन्होंने बताया कि चेक वितरण करने वाली तहसील की टीम में अमीन त्रिमोहन सैनी अमीन सुशील रवि पाल पदम चपरासी अशोक कुमार पीआरडी शामिल रहे सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे के चेक से किसानों ने राहत की सांस ली है और सरकार का धन्यवाद भी किया है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें