चकराता: खाई में गिरी ऑल्टो, एसडीआरएफ ने 8 घायलों को बचाया
चकराता क्षेत्र में नववर्ष के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। यमुनानगर (हरियाणा) के 8 लोगों से भरी एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
एसडीआरएफ की टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने जोखिम भरी परिस्थितियों में खाई में उतरकर घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
घायलों में माधव (7 वर्ष), कशिश (4 माह), अवव्या (4 माह), स्मरण (15 वर्ष), रजत (29 वर्ष), ईशा (23 वर्ष), अमित (35 वर्ष), दिव्या (26 वर्ष) सभी घायल यमुनानगर, हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें