नैनीताल जिले के रामनगर मे एक अधिवक्ता के साथ फोन पर गाली- गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम गांधीनगर मालधन निवासी एडवोकेट शीशपाल सिंह ने पुलिस में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबइल नंबर पर किसी ग्राम देवीपुर मालधान निवासी राजकुमार नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया। जिसके बाद उसने फोन पर शीशपाल को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि अधिवक्ता शीशपाल सिंह को गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।